वेकोलि कर्मी कार्यालयीन कार्य में राजभाषा हिंदी को प्राथमिकता दें: मनोज कुमार

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार ने आज कम्पनी कर्मियों का आह्वान किया कि वे ऑफिस में वे अपना अधिकतम कार्य राजभाषा हिंदी में करें
वेकोलि कर्मी कार्यालयीन कार्य में राजभाषा हिंदी को प्राथमिकता दें: मनोज कुमार

नागपुर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार ने आज कम्पनी कर्मियों का आह्वान किया कि वे ऑफिस में वे अपना अधिकतम कार्य राजभाषा हिंदी में करें. उन्होंने कहा कि हिंदी सरल एवं सुगम भाषा होने से उसमें किसी भी तरह की भावना को व्यक्त करना आसान है.

कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 211 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी में काम करना हमारा नैतिक दायित्व भी है. मनोज कुमार ने कहा कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें. बैठक में कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी, अनुवाद, खनन, कला, साहित्य, व्यवसाय, सतत विकास, कल्याण आदि विषयों पर मौलिक हिंदी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना पर चर्चा हई.

निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी) बबन सिंह एवं निदेशक (वित्त) आर पी शुक्ला ने भी टीम वेकोलि के सदस्यों से अधिकाधिक कार्य हिंदी में कर, राजभाषा को बढ़ावा देने की अपील की.

इस ऑन लाइन बैठक के प्रारंभ में स्वागत संबोधन महाप्रबन्धक (कार्मिक/राजभाषा प्रमुख) आर जी गेडाम ने किया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबन्धक (राजभाषा/जनसंपर्क) डॉ मनोज कुमार ने किया. सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रों के महाप्रबन्धक एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों ने वेकोलि में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के विविध उपायों पर इस वर्चुअल बैठक में विस्तृत चर्चा की.

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

logo
PSU Watch
psuwatch.com